देश के मध्य भारत के छतीसगढ़ इलाका इन दिनों हाथियाें की कहर से दहल उठा है! यह सिलसिला तकरीबन कई अरसाें से छतीसगढ़ प्रांत के अलग अलग हिस्सों में हाथियाें की दहशत से क्षेत्र थर्रा उठा है!
हाल के दिनों में काेरिया जिला जो आदिवासी जनजाति बाहुल्य इलाका है !जहाँ के अधिकांश लाेग जंगल एवं पहाडी हल्काें में बसे हैं, जिनके लिए हाथी कुल मिलाकर जान के दुश्मन बन गयें हैं ! मसलन ये हाथियाें की ऐसा झुँड जिसे देखते ही लाेगाें की सांसे रूकने लगती है ! अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जंगलाें की अंधाधुंध कटाई से हाथियाें की रहने की जगह धीरे धीरे खत्म हो रहा है! गाैरतलब इंसानी बस्तियों में जाकर हाथी की झुंड कच्चे की मकानाें जिसे ताेड़कर गरीबाें की निवाला छिन रहे हैं ! समय रहते सरकार कारगर कदम नहीं उठाया तो पूरा प्रदेश के लिए विषम समस्या बन जायेगा ! 5 जून से 8 जून2018 के भीतर जिला काेरिया के जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत छुरी तथा कंरवा के कई गरीब लोगों की आशियाना पर हाथियाें ने कहर बरपाया है ! वहीं कई मकानाें को ताेड़कर जिनके परखचे उड़ा चूके हैं !लाेग घर परिवार को छोड़कर पलायन हो रहे हैं ! फिलहाल शासन के नियंत्रण में है ! सबसे ज्यादा शराब बेचने व पीने वालाें के घराें काे उजाड़ दिये हैं ! जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है!
आदित्य उदय , बयूराे काेरिया, गाेंडवाना छतीसगढ़ न्यूज