गाेंडवाना छतीसगढ़ न्यूज (वेव )देश के भीतर ऐसा मानवीय हद काे लांघ कर फिलहाल किसी भी समुदाय के साथ महिला को ढेर कर जिसके लाश काे अमानवीय तरीके से ढाे कर सरकार की गृह प्रशासन वाहवाही लूटे ! बहरहाल किसी कंट्री में ऐसा बीभत्स घटना प्रकाश में कम ही देखने काे नहीं मिलता है! पर भारत देश के मध्य का वह हल्का है छतीसगढ़ प्रांत बस्तर आदिवासी बाहुल्य इलाका जहाँ विगत कुछ वर्षाे पूर्व यह घटना काे कुल मिलाकर कर सारा देश देखा था ! पर मानवाधिकार के आलाधिकारी भी सनन रह गये थे! पर देश के भीतर बिडंमना की हद तब हाे गई कि इस मामले में सरकार काेई ठाेस कदम नहीं उठा पाई, उलटा नव विवाहित युवतियाें के स्थननिचोड़ने से लेकर बालातकार जैसे कई घटना देश को झकझोर कर रख दिया है! जिससे आदिवासी समुदाय अब भी दहशत में तथा खाैफ की जीवन काट रहे हैं! यदि समय रहते हल नहीं निकाला गया तो देश में आदिवासी लुप्त हो जायेगें!
(गाेंडवाना छतीसगढ़ न्यूज बयूराे चीफ की अभिव्यक्ति रायपुर)