देवास 21 मार्च 2018/ जिले के समस्त ग्रामों में गोकुल महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 26 मार्च से 28 अप्रैल 2018 तक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जावेग। उक्त शिविर ग्राम स्तर पर आयोजित होगें। जिसमें रोग प्रतिबन्धात्मक टीकाकरण कार्य के साथ-साथ आवश्यक पशु उपचार व पशुबांझ निवारण आदि कार्य किये जाएंगे। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाए डॉ. जी.डी. वर्मा ने बताया की इस महोत्सव के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम में निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अपने सभी पशुओं में रोग प्रतिरोधात्मक टीकाकरण कराएं व पशुधन हानी से बचें तथा शासन की इस महत्वकांशी योजना का लाभ लें।