Wednesday, March 6, 2019 - 07:10

कन्नौद, 21 मार्च। देवास जिले के कन्नौद विकास खण्ड का मामला। सरकार की किसानों तथा गरीबों के लिए अनेक जनहीतैशी योजनाएं संचालित हो रही है लेकिन वो सिर्फ कागजों पर सीमटी हुई दिखाई देती है। अनेक योजनाओं में संरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद पंचायतों के अधिकारी तक भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे है।
चाहे योजनाएं शोचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास हो या कपिल धारा कुप निर्माण सभी मे हितग्राही कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है।
इसे कैसे दूर किया जाय यह सरकार के लिए प्रश्न चिन्ह है ?

कपिल धारा कुप निर्माण कार्य पिछले 3-4 वर्षों से अधुरा। कन्नौद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सिंगलादे के गांव अवादी में मनरेगा अन्तर्गत कपिल धारा कुप निर्माण कार्य पिछले 3 वर्षों से अधूरा है।
इस गांव के 5 हितग्राहियों के कुंओं का कार्य दिसम्बर 2015 में शुरू किया गया था, जो आज तक पुरा नहीं किया गया।
जिसके चलते कुआधारकों को मजदूरी का भुगतान कर्ज लेकर व अपने बच्चों को दूसरों के घर नौकर लगाकर चुकाना पड़ रहा है।

कपिल धारा कुप निर्माण हितग्राही-
1) हीरालाल पिता गोपाल
2) बालाराम पिता भापचन्द
3) द्रुप्ता बाई पति इंदर
4) नर्मदा बाई पति शैतान
5) गेंदालाल पिता जतन ।

हितग्राही (परवत पिता हीरालाल) का कहना है - सरकार योजना ने हमें कर्जे मे डाल दिया। कुओं का आधा-अधुरा कार्य हुआ और जो मजदूर काम करने के लिए लगवाये उन्हें ब्याज से लेकर मजदूरी भुगतान किया है। हमें तो कुछ भी जानकारी नहीं है कि कितने लाख रुपये की योजना है, अभी तक कितने रुपये निकले। पालतू जानवरों व खेत में काम करने के दौरान छोटे बच्चों का भी गिरने का डर बिना रहता है। बारिश मे कुएं के साइट की मिट्टी भी गिर जाती है। जब तक कुएं का पुरा कार्य होगा तब तक आधा कुआ तो वापस मिट्टी से भर जायेगा।

वर्जन -
भावसिंह वास्केल (सचिव ग्राम पंचायत सिंगलादे) का कहना है - कार्य जल्द ही पुरा हो जायेगा।
रामोतार यादव (रोजगार सचिव ग्राम पंचायत सिंगलादे) - आगे से समय पर बजट नहीं मिलने के कारण भुगतान रुक जाता है। हितग्राहीयों को 2.30 हजार रुपये की कुप निर्माण योजना मिली है। जैसे ही बजट आता है कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। तथा हमने एक कुएं का काम शुरू कर दिया।

वर्जन -
आपके द्वारा अधूरे कपिल धारा कुप निर्माण की जानकारी मिली है। इसकी जांच कर उचित निराकरण किया जायेगा।
"राजेश जी दीक्षित जनपद पंचायत अधिकारी कन्नौद"

शेयर करे

Related Comments

सस
सुनील सोलंकी (not verified) Wed, 03/21/2018 - 17:38

इसका कोई निराकरण इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है पर कुछ नही हुआ है परंतु कोई करवाई नही हुई है

LU
LAKSHMAN SINGH UDAY Wed, 03/21/2018 - 18:31

आपका पुरा नाम/ पता / मोबाइल नंबर/ कुए का फोटोज।
सरपंच/रोजगार सचिव/सचिव/के नाम/ मोबाइल नंबर की जानकारी दे।
तथा कुए का काम कब शुरू किया गया था और क्या-क्या हुआ।

Add a Comment

satta king tw