Wednesday, March 6, 2019 - 08:55

देवास 21 मार्च 2018/ आज के आधुनिक युग में महिलाओं ने प्रदेश में नाम रोशन किया। ऐसी ही एक महिला जिले के ग्राम चुरलाय की मानकुंवर बाई राजपूत है। कृषक मानकुंवरबाई राजपूत जैविक व मॉडल खेती करके मिसाल बन गई है। उन्होंने गांव में गरीब बच्चों को अपने खर्च से गणवेश सहित चरण पादुका वितरित की और आवश्यक सामग्री भी स्कूल को दी। वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी निभाने लगी हे। मानकुंवरबाई को पूर्व में जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

शेयर करे

बडवानी म.प्र. / 19 फरवरी 2018 को आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के प्रांतीय पदाधिकारी आप डी एस डोडवे (डीएफओ), उपाध्यक्ष, आकास, अमरसिंह मोरे (जनरल मैेनेजर-उद्योग विभाग), महासचिव, (आकास) काशीराम पंवार (डिप्टी रेंजर) सहित कृषि , पुलिस, बिजली आदि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति मे मेंदल्यापानी, तहसील-वरला, जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) का दौरा किया । आकास के द्वारा गोद लिए गये गांव मेंदल्यापानी मे जनभागीदारी से बनाए गए चार निस्तार तालाबों का निरीक्षण किया गया एवं गांव के लोगों की प्रशंसा की गई।

शेयर करे

देवास 30 दिसंबर 2017/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन जनपद पंचायत देवास द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 2 जनवरी 2018 को प्रातः 11.00 बजे से 4.00 बजे तक आईटीआई परिसर देवास में किया जाएगा। जिसमें बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है, जो मेले में उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन की कार्यवाही करेगी। इसके अतिरिक्त इन्दौर, भोपाल, मेहतवाडा-सीहोर सहित अन्य जिलों एवं स्थानों से भी निजी कम्पनियां भाग लेगी।

शेयर करे

गुजरात चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने कांग्रेस पर अपनी बढ़त बना ली है। बीजेपी के बहुमत के अनुमान से शेयर बाजार में रिकवरी आ गई है। शुरुआती रुझानों में जहां सेंसेक्स 803 अंक टूटा था, वहीं अब 290 अंकों की तेजी के साथ 33 हजार 754 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी  92 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार 425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर करे

नई दिल्ली जीएसटी के तहत किसी भी सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ई-वे बिल की व्यवस्था को सरकार ने कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन अब यह 1 जून से लागू होगी। जीएसटी काउंसिल की ओर से इस प्रावधान को लागू करने की मंजूरी दे दी गई है। इस व्यवस्था के तहत कोई भी रजिस्टर्ड व्यक्ति ई-वे बिल के बिना 50,000 रुपये से अधिक का सामान कहीं ले नहीं जा सकेगा। काउंसिल ने कहा है कि ई-वे बिल की व्यवस्था 16 जनवरी 2018 से उपलब्ध होगी और राज्य स्वैच्छिक आधार पर इसे जून से पहले भी अपना सकते हैं। इंटर स्टेट ई-वे बिल 1 फरवरी 2018 से लागू होगा और इंट्रा स्टेट ई-वे बिल 1 जून 2018 से लागू किया जाएगा। इससे पहले ई-वे

शेयर करे

सोशल मीडिया के चर्चित प्‍लेटफॉर्म फेसबुक इंडिया के रेवेन्‍यू में पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक के इंडिया प्‍लेटफॉर्म के प्रॉफिट ग्रोथ की रफ्तार सुस्‍त रही है। फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के रेवेन्‍यू में 93 फीसदी की तेजी आई है।

कंपनी का रेवेन्‍यू

कंपनी का रेवेन्‍यू 2016-17 में 341.8 करोड़ रहा जबकि कंपनी का पिछले फाइनेंशियल ईयर में 177 करोड़ का रेवेन्‍यू रहा था। वहीं नेट प्रॉफिट की बात करें तो 31% की गिरावट आई है और 40.7 करोड़ से घटकर 31 करोड़ रह गई है।

शेयर करे

11 हजार करोड़ रुपए के वोडाफोन टैक्स आर्बिट्रेशन केस में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन को 2012 के रिस्ट्रोपेक्टिव लॉ के माध्यम से की गई इस टैक्स डिमांड के मामले में प्रिसाइडिंग आर्बिट्रेटर/चेयरमैन की नियुक्ति के लिए दूसरे आर्बिट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

शेयर करे

जनता की राय

क्या पेट्रोल को GST में लाना चाहिए ?

User login

satta king tw