बडवानी म.प्र. / 19 फरवरी 2018 को आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के प्रांतीय पदाधिकारी आप डी एस डोडवे (डीएफओ), उपाध्यक्ष, आकास, अमरसिंह मोरे (जनरल मैेनेजर-उद्योग विभाग), महासचिव, (आकास) काशीराम पंवार (डिप्टी रेंजर) सहित कृषि , पुलिस, बिजली आदि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति मे मेंदल्यापानी, तहसील-वरला, जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) का दौरा किया । आकास के द्वारा गोद लिए गये गांव मेंदल्यापानी मे जनभागीदारी से बनाए गए चार निस्तार तालाबों का निरीक्षण किया गया एवं गांव के लोगों की प्रशंसा की गई।