Tuesday, March 5, 2019 - 20:37

बडवानी म.प्र. / 19 फरवरी 2018 को आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के प्रांतीय पदाधिकारी आप डी एस डोडवे (डीएफओ), उपाध्यक्ष, आकास, अमरसिंह मोरे (जनरल मैेनेजर-उद्योग विभाग), महासचिव, (आकास) काशीराम पंवार (डिप्टी रेंजर) सहित कृषि , पुलिस, बिजली आदि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति मे मेंदल्यापानी, तहसील-वरला, जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) का दौरा किया । आकास के द्वारा गोद लिए गये गांव मेंदल्यापानी मे जनभागीदारी से बनाए गए चार निस्तार तालाबों का निरीक्षण किया गया एवं गांव के लोगों की प्रशंसा की गई।

शेयर करे

जनता की राय

क्या पेट्रोल को GST में लाना चाहिए ?

User login

satta king tw