Wednesday, March 6, 2019 - 08:09

रायसेन म.प्र.(रामू टेकाम की रिपोर्ट) 28/01/2018 ।। आदिवासी स्नेह सम्मेलन में आदिवासी समाज मे उत्क्रष्ट कार्य करने, वरिष्ठ समाज सेवीयों एवं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आये सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी । सुश्री अनुसूईया उइके जी (पूर्व राज्यसभा सांसद ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली इन्होंने अपने उदभोदन में कहा समाज के विकास व रक्षा के लिए आदिवासी समाज के समस्त सम्माननीय जनप्रतिनिधि पार्टी मोह छोड़कर दलगत राजनीति से उपर उठकर समर्पित भाव से काम करने की ज़रुरत है ।

शेयर करे

खरगोन म.प्र. / आदिवासी समाज ने 26 जनवरी 2018 को क्रांतिकारी टंट्या मामा का जन्म दिवस मनाया। खरगोन जिले के सेगांव में महानायक टंटया मामा की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई तथा खोलगांव में ग्राम सभा के गठन हेतु ग्राम वासियों को टंट्या मामा की जयंती मनाने लिये जागरूक किया गया। और गांव के जयस (जय आदिवासी युवाशक्ति) टीम के साथियों द्वारा
मांदल प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया था।

शेयर करे

बैतूल (म.प्र.)मनीष कुमार धुर्वे/ जिले में आदिवासी समुदाय द्वारा सामाज सुधार हेतू एक अतुलनीय पहल की जा रही है। जिसमें संगठनों के माध्यम से समस्त मातृशक्ति, पितृशक्ति एवं मांझी सरकार संस्था के समस्त आदिवासी किसान सैनिक प्रतिनिधि से अपील किया किया गया है। श्री मांझी अंतराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था इकाई बैतूल एवं समस्त आदिवासी समाज संगठन बैतूल के तत्वाधान में सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आदिवासियों के विभिन्न जटिल समस्याओं को लेकर विशाल आदिवासी महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमे बैतूल जिले के 40 हजार सैनिक शामिल होएंगे। आदिवासी समाजसेवी मनीष कुमार धुर्वे ने अपील क

शेयर करे

राजपिपला जिला- नर्मदा (गुजरात) / वर्ष 2018 में आदिवासी समुदाय की संस्कृति को संजोए रखने वाला, आदिवासी एकता परिषद का 25वां सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

शेयर करे

बैतूल, 20 मार्च। आदिवासी समाज संगठनों के द्वारा लगातार 5 वें दिन भूख हड़ताल जारी है। 19 मार्च सुबह 9 बजे पुलिस प्रशासन के द्वारा धरना स्थल पर बैठे जयस कार्यकर्ता ज्ञानसिंह परते, निमिष सरियाम, दिनेश उइके जो लगातार 5 दिनों से भूख हड़ताल में बैठे है, उन्हें पुलिस अधिकारियो और जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी के साथ ज्ञानसिंह परते, निमिष सरियाम की नोकझोंक हुई।
निमिष सरियाम ने लिखित में कहा कि जब तक सांसद ज्योति धुर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र वाले मामले में न्यायिक जांच नही होती और निर्णय नही आता तब तक मे कोई इलाज नही कराऊँगा।

शेयर करे

चंद्रपुर महाराष्ट्र / दिनांक 12 मार्च 2018 को जिला चंद्रपुर में वीर शहीद बाबूराव शेडमाके की 185 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । वीर शहीद बाबूराव शेडमाके का जन्म 12 मार्च 1833 को एक गोंड परिवार में पोलमपल्ली, जिला चांदा मे हुआ । उनकी प्रारंभिक शिक्षा घोटुल संस्कार केंद्र में हुई । जिसमें उन्होंने गोंडी, हिंदी व तेलगु आदि भाषा का ज्ञान प्राप्त किया । उनके पिताजी द्वारा अंग्रेजी सीखने के लिए उन्हें रायपुर भेजा गया । 18 वर्ष की आयु में वह अपने गांव वापस लौटे और राज कुंवर के साथ उनका विवाह हुआ । सन 1854 मे चंद्रपुर डिस्ट्रिक्ट ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत आया । उसी समय वीर बाबुराव शेडम

शेयर करे

जनता की राय

क्या पेट्रोल को GST में लाना चाहिए ?

User login

satta king tw