Saturday, February 12, 2022 - 23:49

हरदा। 21 दिसंबर 2017/ आदिवासी समाज के जिला संरक्षक रमेश मस्कोले के नेतृत्च में जिले सभी आदिवासी संगठनों एवं जिले के विभिन्न ग्रामो से आए आदिवासी समाज के लोगों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार हरदा को दिया गया। ज्ञापन में लिखा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ यूएनओ द्वारा 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया है। जिले में दो विधानसभा है जिसमें एक टिमरनी विधानसभा आदिवासी वर्ग के लिये आरक्षित है, वहीं हरदा-बैतूल संसदीय क्षेत्र भी आदिवासी वर्ग के लिये आरक्षित है। आदिवासी समाज 09 अगस्त को प्रदेश भर में जिला स्तर पर आदिवासी विश्व दिवस मनाता है। हरदा जिले के आस-पास के जिलों में विगत वर्ष 09 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। अतः हरदा जिले में भी 09 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए। साथ ही हरदा जिला मुख्यालय पर आदिवासी महापुरूष व का्रंतीकारीयों की प्रतिमा स्थापित करायी जाए। एवं गैर आदिवासी लोगों द्वारा आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का उपयोग किया जाता है। उस पर आदिवासी समाज की भावनाएं आहत होती है। अतः गैर आदिवासी लोगों पर वनवासी शब्द का प्रयोग किये जाने पर रोक लगाई जाए। क्योंकि आदिवासी समुदाय पृथ्वी पर अनादीकाल से रहने वाला समुदाय है।
ज्ञापन सौंपने वाले मुख्य रूप से विधायक डाॅ. रामकिशोर दोगने, समाज के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल धुर्वे, रामनारायण काजले, उपाध्यक्ष सुनिल उईके, रामविलास उईके, जनपद सदस्य गोविन्द उईके, राधेश्याम कलम, संजय धुर्वे, लक्ष्मण सेलुकर, ओमकार इवने, भारत इवने, लोक संवेदना दस्तक (समाचार पत्रिका) के जिला प्रतिनिधी पुरूषोत्तम कलम आदि उपस्थित थे।

शेयर करे

Related Comments

D
Deepesh (not verified) Fri, 12/22/2017 - 18:06

आदिवासी महापुरूष व का्रंतीकारीयों की प्रतिमा स्थापित करायी जाए।

रमेश भील (not verified) Sat, 12/23/2017 - 08:56

जय आदिवासी समाज

SK
Surendra singh ... (not verified) Thu, 02/01/2018 - 20:20

Bahut badhiya hona chahiye

SK
SUSHIL KUMAR Fri, 12/28/2018 - 07:05

भारतीय गोंडवाना पार्टी गोरखपुर उत्तर प्रदेश
28 दिसंबर 2018 को
323 ग्रामीण विधानसभा
322 शहर विधानसभा ,
324 सहजनवा विधानसभा ,
क्षेत्र जनसंपर्क और बूथ प्रभारियों एवं पदाधिकारियों के साथ 2019 चुनाव के संदर्भ में बूथ प्रभारी बूथ अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बैठक किया जाएगा ।
संपर्क करें ।
सुशील कुमार गोंड
जिला अध्यक्ष
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
64 लोकसभा सांसद प्रत्याशी 2019
मो0 9140155437,8009098633 ।

Add a Comment

satta king tw