( कांति कुमार राज संवाददाता गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज)
कोरबा (सिरमिना) 4अप्रैल 2021,छत्तीसगढ़ राज्य के उतरी सरहदी इलाके बैकुन्ठपुर से सटा हुआ इलाका पोंडी बचरा के महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिरमिना जो कोरबा जिले के अंतर्गत आता है ।जो आदिवासी बाहुल्य इलाका है,इन्ही इलाकों में कुछ बाहरी लोगो द्वारा बर्तन बेचने के बहाने गाव में घुसकर लोगों बकरा एवं बकरियों को उठा कर ले जाने की घटना सामने आया है।बीते दिनों कोरबी चौकी के अंतर्गत ग्राम घोसरा में ऐसे ही चोरो को ग्रमीणो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।देखना तो यह है कि स्थानीय पुलिस इन चोरो पर कार्यवाही करता है या छोड़ देता है।फिलहाल अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाया है ।