Monday, October 25, 2021 - 22:49

www gondwana chhattisgarh news
Report- vivek marabi
कोरिया खड़गवां- जिले से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चिरमी जहाँ के गेज नदी से इन दिनों रेत उत्खनन के लिए एक निजी कंपनी चिरमी सेन्ट माईन उत्खनन के पूर्व विवादों में घिरते नजर आ रही है। जानकारी की माने तो विगत एक साल पहले से बिलासपुर निवासी जयप्रकाश पटेल पिता रामफल पटेल जो विधिवत छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के अंतर्गत चिरमी नदी में रेत उत्खनन के लिए खसरा नम्बर 2735 पर ठेका ले चुका है। वही ग्रामीणों की मानें तो यह रेत उत्खनन की यह ठेका से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी किसी को नहीं है।साथ ही साथ अधिसूचित यह क्षेत्र में किसी प्रकार से ग्राम सभा की कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।स्थानीय लोगों का यह भी कहना कि 2016 में पूर्व सरपंच द्वारा एक अनापत्ति प्रमाण पत्र पंचायत की ओर से बताई गई है वह पंचायत की ओर से नहीं, बल्कि पूर्व सरपंच नारायण सिंह द्वारा दी गई अनापति उसकी निजी हो सकती है।पंचायत की नहीं,जिसका हम विरोध करते हैं। रेत उत्खनन क्रमांक 1952/रेत/रि आ/2019 दिनाँक28 फरवरी 2019 को लेकर स्थानीय उप सरपंच विवेक कुमार मराबी सहित रविन्दन कोराम,सिरदार सिंह नेटी, नन्द कुमार सरुता, सुरदयाल कोराम, जयसिंह मरकाम ने 13 अक्टूबर को रायपुर पहुँचकर संचालक भौमिकी तथा खनिजकर्म विभाग स्थित अटलनगर नया रायपुर में पहुँच कर उक्त चिरमी सेंट माईन द्वारा रेत उत्खनन ठेका को लेकर तत्काल निरस्त करने की अपील की है। उन्होंने गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज़ को बताया कि यदि दिशा में कोई त्वरित कार्यवाही नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा।

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw