(Dinesh kumar uday reporter)
कोरिया 13 अगस्त 2021/75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल में आज कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज उ.मा.वि के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद गॉर्ड ऑफ ऑनर होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कोविड 19 के मद्देनजर इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, एसडीएम बैकुंठपुर श्री एसएस दुबे तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में जुटे समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।.
--