बैतूल। शोध-बोध संस्थान सुखवान समिति के तत्वावधान में मंगलवार एक बैठक 3 बजे कोठीबाजार बस स्टैंड में शिल्पकार डॉ.कीर्ति सिंह ठाकुर के आतिथ्य में हुई। बैठक में सरदार विष्णुसिंह उईके की प्रतिमा बस स्टैंड में स्थापित किए जाने के लिए समिति का गठन किया गया। समिति में जंगू सिंह धुर्वे, मनीष कुमार धुर्वे, गोपाल सिंह धुर्वे, , प्रदीप उईके, वसंत कवडे, योगेश धुर्वे, मनीष परते,अलकेश कवड़े,प्रदुम्न उइके समेत अन्य लोग शामिल हैं। इस मौके पर कीर्ति सिंह ठाकुर ने बताया कि अमर शहीद सरदार विष्णुसिंह उईके ने जंगल सत्याग्रह के आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्होंने लोगो से सरदार विष्णुसिंह गोंड की प्रतिमा स्थापित करने आगे आने का आह्वान किया है।
"मनीष कुमार धुर्वे
युवा आवाज बैतूल"