(GONDWANA CHHATTISGARH NEWS )
लखनपुर (SARGUJA )
लखनपुर क्षेत्र में इन दिनों जहाँ विश्वव्यापी कोरोना वायरस के खौफ का नजारा हर तरफ दिखाई देने लगा है तो वही लोग लॉक डाउन जैसे नियम कायदे के फरमान का पालन बखूबी कर रहे हैं। परन्तु चारों तरफ कोरोनावायरस का हाहाकार मचा नजर आने कारण लोग खौफ जदा डरे सहमे नजर आने लगे हैं। अपनों ने अपनों से फासला बनाना आरंभ कर दिया है।गांव कस्बों शहर के गलियारों में सन्नाटे का साम्राज्य बना हुआ है। वहीं क्षेत्र में ऐसे भी लोग हैं जो भ्रामक और वाहियात बातों के जरिए हतोत्साहित करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं । जिससे आम स्वस्थ लोग भी दिल की गहराई से घबराने लगे हैं। जबकि इस विषम परिस्थिति में समाज के अंदर एक दूसरे के हौसला बढ़ाना तथा एक दूसरे की मदद करना बेहद लाज़मी है। कोरोना वायरस जैसे भयानक बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिये शासन प्रशासन अपनी प्रतिबद्धता दोहराने में लगी हैं । बाद इसके कुछ असामाजिक तत्व दूसरे ढंग से वाहियात बातों का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को डराने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं । इस तरह के घटिया और वाहियात हरकतों से लोगों को मानसिक आघात पहुंचने की आशंका साफ तौर पर देखा जा रहा है।