Saturday, February 12, 2022 - 23:49

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्‍ता हासिल करती नजर आ रही है। गुजरात में बीजेपी 92 सीटें जीत चुकी है और 6 पर आगे है। वहीं कांग्रेस के खातें में 73 सीटें आ चुकी हैं और वह 6 पर आगे चल रही है। शुरुआती गिनती के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर चल रही थी, लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त बना ली। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी हैं, 39 पर आगे हैं। जबकि, कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत हासिल की और वह 18 पर आगे है। अन्‍य 1 सीट जीत चुके हैं और 3 पर आगे हैं। 

गुजरात चुनाव बीजेपी के नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस के राहुल गांधी के लिए बेहद अहम है। बीजेपी ने 150+ सीटें जीतने का टारगेट रखा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 साल बाद राज्य में कांग्रेस की वापसी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा हकीकत में होता नजर नहीं आ रहा है। गुजरात में अगर दोनों पार्टियों के वोट शेयर और सीटों को देखा जाए तो अब तक कांग्रेस को 1985 में सबसे ज्यादा 149 सीटें (55.6%) मिली थीं। उधर, बीजेपी के खाते में 2002 में 49.9% वोट शेयर के साथ पहली बार सबसे ज्यादा 127 सीटें आई थीं।

Embedded thumbnail for गुजरात रिजल्‍ट: बीजेपी 92 सीटें जीतीं, 6 पर आगे; कांग्रेस के खाते में 73 सीटें

शेयर करे

Related Comments

SK
SUSHIL KUMAR Fri, 12/28/2018 - 22:27

भारतीय गोंडवाना पार्टी गोरखपुर उत्तर प्रदेश
28 दिसंबर 2018 को
320 कैंपियरगंज विधानसभा
क्षेत्र जनसंपर्क
हिरूवा ,
ठाकुरापार ,
बाने ,
जसवाल ,
थावईपार ।
324 सहजनवा विधानसभा ,
सिसई घाट ,
भाकसा ,
चरढ़ाओ ,
मिनर्वा ,
पाली,
सहजनवा
भगोरा,
गहासार ।
बूथ प्रभारियों एवं पदाधिकारियों के साथ 2019 चुनाव के संदर्भ में बूथ प्रभारी बूथ अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बैठक किया गया । 2019 चुनाव में सभी लोगों ने यह कहा कि अबकी बारी हम अपनी पार्टी
भारतीय गोंडवाना पार्टी
सुशील कुमार गोंड को विजई बनाएंगे ।
जिसमें सभी लोगों को अवगत कराया गया की ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र भरा करें ।
जिससे की जाति प्रमाण पत्र सुचारू रूप से बन सके सभी लोगों ने ऑनलाइन भरने के लिए तैयार हुए और यह भी कहा गया कि और भी किसी के बहकावे में ना आए ना कोई अन्य फॉर्म भरे ।
ना किसी भी प्रकार का कोई भी
शुल्क ना दें ।
संपर्क करें ।
सुशील कुमार गोंड
जिला अध्यक्ष
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
64 लोकसभा सांसद प्रत्याशी 2019
मो0 9140155437,8009098633।
दिनेश चंद गोंड प्रवक्ता ।

SK
SUSHIL KUMAR Fri, 12/28/2018 - 22:46

भारतीय गोंडवाना पार्टी गोरखपुर उत्तर प्रदेश 29 दिसंबर 2018 को 323 ग्रामीण विधानसभा एवं 322 गोरखपुर शहर विधानसभा का जन संपर्क एवं पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जाएगा और 2019 चुनाव की संदर्भ में वार्ता किया जाएगा ।
सुशील कुमार गोंड
जिला अध्यक्ष गोरखपुर उत्तर प्रदेश 64 लोकसभा सांसद प्रत्याशी 2019
मोबाइल नंबर 914 0155 437 ।

Add a Comment

satta king tw