किंग खान की चर्चा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा उनके टीवी शो टेड टॉक्स को लेकर है. हालांकि शो में शाहरुख खान का असली चार्म नजर नहीं आ रहा है, फिर भी अपनी पूरी कोशिश में तो जुटे ही हैं. शो के दौरान शाहरुख अक्सर अपनी जिंदगी के दिलचस्प किस्से भी शेयर करते रहते हैं. एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने पिछले दिनों शेयर किया. उन्होंने बताया कि किस तरह गुस्से में जावेद अख्तर ने उनके मुंह पर एक गाने के लिरिक्स फेंक दिए थे. ये किसी और फिल्म के साथ नहीं, उनकी सुपरहिट फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के साथ हुआ था.
शाहरुख ने बताया, 'जावेद साहब को मैं तब से जानता हूं, जब मैं मुंबई आया हूं. इस बात को करीब 25 साल हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने जावेद साहब से जुड़ा एक किस्सा बताना शुरू किया.
उन्होंने आगे कहा, "एक बार जावेद साहब हमसे बहुत नाराज हो गए थे. हम एक फिल्म में इनके साथ काम कर रहे थे – कुछ-कुछ होता है. तो इनको लगा कि ये टाइटल ठीक नहीं है. तो जावेद साहब ने कहा अरे यार तुम ये ले लो. कुछ और देकर वे बोले. अब तो मेरा दिल जागे न सोता है, क्या करूं हाय कुछ कुछ होता है? ये चाहिए तुम्हें? ये लो.. ये सब उन्होंने गुस्से में कहा. शाहरुख बताते हैं कि जावेद साहब ने ये शब्द गुस्से में उन पर फेंके थे.'