बैतूल 16 फरवरी 2018 म.प्र. / जिले में बीट इट डांस ग्रुप और लोक संस्कृति समिति बैतुल एवं इवेंट्स के बैनर तले बैतूल क्लासिकल नृत्य, सोलो नृत्य, फोक नृत्य, कपल नृत्य, सामूहिक नृत्य संग्राम के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। 18 फरवरी से बैतूल जिले में ऑडिशन शुरू होगा। इसकी शुरुआत भोपाल से की जाएगी। "बिरसा लाइव न्यूज़" को भेंट में बैतूल के प्रसिद्ध लोकनृत्य निर्देशक स्लामऊद्दीन खान ने बताया कि बैतूल की लोक कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और नृत्य की प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें तराशने के लिए मंच इसका आयोजन करता आ रहा है।
जाहिद शेख ने बताया कि इस आयोजन का मकसद आदिवासी बाहुल्य जिला बैतुल की लोक संस्कृति विश्वव्यापी पहचान दिलाकर लोगों को गोंडी भाषा के साथ जोड़ना है। सीजन-1 में नए स्थलों में ऑडीशन किया जा रहा है जिससे दूरस्थ प्रतिभाओं को इस प्लेटफॉर्म का लाभ मिल सके।
अगर आप में नृत्य की समझ है तो अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हो जाएं। इसमें न सिर्फ नन्हे-मुन्ने और बड़े बच्चे अपनी नृत्य का जादू बिखेरेंगे बल्कि यहां से सिलेक्ट होने के बाद पूरा देश उनका टैलंट जान सकेगा। बैतूल डांस औडिशन लेकर आ रहा है। इसके लिए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन लिए जाएंगे।बैतूल में होने वाले ऑडिशन कलेक्ट्रेड रोड शिवाजी चौराहा शहीद भवन में 18 फरवरी को होंगे। इसमें पांच से लेकर 30 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। ऑडिशन में बच्चों को टैलंट दिखाने के साथ अपने स्कूल को रिप्रेजेंट करने का भी मौका मिलेगा।
मनीष कुमार धुर्वे ने बताया कि डांस के लिए प्रतिभागी की आयु 15 साल से 30 साल रखी गई है। नृत्य की लिए आयु सीमा 15 साल से 25 साल है। इसी तरह नृत्य के विजेताओं की भी राशि का निर्धारण किया गया है।सोलो 300/-,कपल-500/-,ग्रुप डांस 800/- ऑडीशन का सेमीफाइनल भोपाल में आयोजित किया जाएगा।
संपर्क करे-जाहिद शेख 8962232023