Wednesday, October 3, 2018 - 19:42

देवास 30 दिसंबर 2017/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन जनपद पंचायत देवास द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 2 जनवरी 2018 को प्रातः 11.00 बजे से 4.00 बजे तक आईटीआई परिसर देवास में किया जाएगा। जिसमें बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है, जो मेले में उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन की कार्यवाही करेगी। इसके अतिरिक्त इन्दौर, भोपाल, मेहतवाडा-सीहोर सहित अन्य जिलों एवं स्थानों से भी निजी कम्पनियां भाग लेगी।
जिला परियोजना प्रबंधक मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन देवास ने बताया कि इन कम्पनियों में न्यूनतम 5वीं पास, आय.टी.आय. पास एवं उच्च योग्यताधारी एवं अनुभवी भी सम्मिलित हो सकते हैं। वेतन हर कम्पनी का अलग-अलग होगा। कम्पनी की ओर से मिलने वाले अन्य लाभ भी दिये जाएंगे। उन्होंने आने वाले आवेदकों से कहा है कि अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लेकर आए। इस प्रयोजन हेतु किसी प्रकार का मार्गव्यय आदि देय नहीं होगा। स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों को शासन की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी हेतु संबंधित सभी विभाग उपलब्ध रहेंगे।

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw