गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता हासिल करती नजर आ रही है। गुजरात में बीजेपी 92 सीटें जीत चुकी है और 6 पर आगे है। वहीं कांग्रेस के खातें में 73 सीटें आ चुकी हैं और वह 6 पर आगे चल रही है। शुरुआती गिनती के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त बना ली। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी हैं, 39 पर आगे हैं। जबकि, कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत हासिल की और वह 18 पर आगे है। अन्य 1 सीट जीत चुके हैं और 3 पर आगे हैं।
गुजरात चुनाव बीजेपी के नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस के राहुल गांधी के लिए बेहद अहम है। बीजेपी ने 150+ सीटें जीतने का टारगेट रखा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 साल बाद राज्य में कांग्रेस की वापसी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा हकीकत में होता नजर नहीं आ रहा है। गुजरात में अगर दोनों पार्टियों के वोट शेयर और सीटों को देखा जाए तो अब तक कांग्रेस को 1985 में सबसे ज्यादा 149 सीटें (55.6%) मिली थीं। उधर, बीजेपी के खाते में 2002 में 49.9% वोट शेयर के साथ पहली बार सबसे ज्यादा 127 सीटें आई थीं।