Wednesday, October 3, 2018 - 20:04

गुजरात चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने कांग्रेस पर अपनी बढ़त बना ली है। बीजेपी के बहुमत के अनुमान से शेयर बाजार में रिकवरी आ गई है। शुरुआती रुझानों में जहां सेंसेक्स 803 अंक टूटा था, वहीं अब 290 अंकों की तेजी के साथ 33 हजार 754 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी  92 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार 425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw