बडवानी म.प्र. / 19 फरवरी 2018 को आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के प्रांतीय पदाधिकारी आप डी एस डोडवे (डीएफओ), उपाध्यक्ष, आकास, अमरसिंह मोरे (जनरल मैेनेजर-उद्योग विभाग), महासचिव, (आकास) काशीराम पंवार (डिप्टी रेंजर) सहित कृषि , पुलिस, बिजली आदि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति मे मेंदल्यापानी, तहसील-वरला, जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) का दौरा किया । आकास के द्वारा गोद लिए गये गांव मेंदल्यापानी मे जनभागीदारी से बनाए गए चार निस्तार तालाबों का निरीक्षण किया गया एवं गांव के लोगों की प्रशंसा की गई।
उक्त चार निस्तार तालाबों को बनवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आप हनुमान जी व उनके भाई का जिन्होंने ने जेसीबी मशीन सिर्फ डिजल लेकर ही प्रदाय किया । उनका आकास के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
आस पास की तीन पंचायतों के सरपंच मगन कनोजे, गेरुघाटी, नेवालाल कन्नौजे-हिंगवा, मिट्ठू रावत-खोखरी इन सभी का गांव के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया ।
गांव के सर्वांगीण विकास के लिये अभी तक गांव के 230 लोगों ने प्रतिदिन एक रुपये देना शुरू कर दिया हैं।
आकास के प्रांतीय पदाधिकारियों ने एक बड़े तालाब निर्माण हेतु साईट का अवलोकन भी किया गया।
सभा मे उपस्थित लोगों से कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, पशुपालन,मुर्गीपालन,फल उद्यान, बास आदि वृक्ष लगाने हेतु पुछने पर कई लोग उत्साह के साथ सामने आये।
गांव के लोग आकास के कार्यकर्ताओं की ओर आशाभरी निगाह से देख रहे हैं, इसलिए हमारी जवाबदेही और बढ़ रही हैं।