Thursday, March 7, 2019 - 01:48

देवास। स्थानीय सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल राजाराम नगर देवास में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की मनोविज्ञान स्नातकोत्तर की तीन छात्राओं सिमरन दलाल, मानसी काला एवं रूपल कौश द्वारा स्कूल के छात्र छात्रओं को परीक्षा के समय कैसे तनाव रहित रहकर पढ़ाई करें। चीजों को कैसे याद रखें इसके लिये उन्हें अनेक प्रकार के टिप्स एवं उदाहरण देकर समझाया कि ध्यान करें, योग करें, प्राणायाम करे, खूब पानी पियें, आगे बढऩे के लिये अपने करियर संबंधी जानकारी एवं उपयोगी बातें समझाई एवं बच्चों से प्रश्र करके उनके उत्तर देकर संतुष्ट किया। बच्चों को समस्याओं के निदान बताएं उनके सहयोगी के रूप में गायत्री परिवार के शिवानंद गिरी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ, प्राचार्य एवं संस्थापक भी उपस्थित रहे।

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw