देवास, 19 मार्च 2018/ पत्रकारिता का सर्वोपरि उद्देश्य जनसेवा और राष्ट्रहित है। पत्र-पत्रिकाएं समाज को दिशा प्रदान करती है। समाज सेवा एवं देश सेवा पत्रकारिता का पहला उद्देश्य होना चाहिए तथा नकारात्मक खबरों से बचना चाहिए। उक्त विचार राज्य सूचना आयोग आयुक्त श्री आत्मदीप ने जनसंपर्क विभाग द्वारा होटल अविरत में आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान टाइम्स के श्री रंजन श्रीवास्तव और आउटलुक मैगजीन की मध्य प्रदेश प्रमुख सुश्री के.एस. शायनी, उपसंचालक जनसंपर्क डॉ. आर.आर पटेल, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिकरवार, मोहनसिंह बैस एवं अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।
इन्ट्रो से खबर की होती है पहचान
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयोग आयुक्त ने कहा कि खबरों की पहचान इंट्रो से होती है। खबरों में अगर इंट्रो अच्छा होता है तो पाठक खबर को अच्छे लगाव से पड़ता है। अच्छी खबरों को लिखने के लिए हमेशा अच्छी किताबें पढ़े। अच्छी किताबों के पढ़ने से भाषा का ज्ञान भी बढ़ेगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आरटीआई पत्रकारों के लिए एक सशक्त माध्यम है। जिसका उपयोग करके भी अच्छी खबरें बन सकती हैं।
सोशल मीडिया का ज्यादा हो रहा उपयोग
आउटलुक मैगजीन की मध्य प्रदेश प्रमुख सुश्री के.एस. शायनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग हो रहा है। आज के दौर में मीडिया का कार्य एक चैलेंज के रूप में है। उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल, सोशल मीडिया के कारण वर्तमान पत्रकारिता में बहुत परिवर्तन आये हैं।
हमेशा खबरों को क्रास चेक करे
कार्यक्रम में भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान टाइम्स के श्री रंजन श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खबरें के बनाने और उसे रिलीज करने से पहले क्रास चेक जरूर कर लें। जहां पर भी घटना घटित हुई है उसे पूरी तरह से कन्फर्म करले। संबंधित व्यक्ति का वर्जन जरूर लें। कभी-कभी होता है कि सोशल मीडिया पर कोई खबर आई और उसे खबर बनाकर छोड़ दिया। बाद में पता चलता है कि इस प्रकार की घटना बड़े रूप में हुई नहीं है। इसलिए खबरों का क्रास चेक जरूरी है। साथ ही खबरों को हमेशा गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि पाठक हमेशा अच्छे लेखनी को पढ़ना पसंद करता है।
शासन की योजना और पत्रकारिता के बारे में बताया
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा समाज में पत्रकारिता के महत्व को भी समझाया। उपस्थित अतिथियों ने पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों को जवाब भी दिया।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर की गई। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय उपसंचालक जनसंपर्क डॉ. आरआर पटेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया एवं आभार पत्रकार राजेश मालवीय ने माना