Wednesday, March 6, 2019 - 00:30

बागली 27 फरवरी 2018 (देवास) म.प्र. / स्थानीय माध्यमिक विधालय बेहरी मे ग्रामीण अंचलो मे अध्ययन रत बच्चों मे विज्ञान विषय के प्रति अभिरुचि बडाने के उद्देश्य से विज्ञान मेले व प्रदशनी का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह ओसारी ,संकुल प्राचार्य वासुदैव जोशी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रघुनाथ तंवर ,बी. आर .सी. अर्जुन मालवीय के आतिथ्य मे हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संरपच प्रतिनिधि मनोहर सोलंकी ने की ।बच्चों ने अनुउपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर मिसाइल, उडता डोन कैमरे , हाइड्रोलिक लिफ्ट, जेसीबी, सौरमंडल, पाइथागोरस प्रमेय, पिरामिड, प्युरी फाई मशीन सहित अनेक आर्कषक कृत्रिम माडल स्वहस्तेन बनाए ।साथ ही कबाड़ से घरेलु उपयोगी सामग्री बनाई विज्ञान मेले का अवलोकन जिलाशिक्षा अधिकारी राजीव सुर्यवंशी ने भी किया। व बच्चों से माडल संबंधी प्रश्न पुछे इस अवसर शाला सिध्दि चैपीयन विधालय के विष्णु जाधम, पवनेन्द्र ठाकुर, जनशिक्षक गुलाब वास्केल, राकेश कर्मा, विशेष अतिथि के रुप मे उपस्थित थे। जिलाशिक्षाधिकारी सुर्यवंशी ने सराहनीय कार्य करने पर प्रधान अध्यापक प्रमोद उपाध्याय, दीपक परिहार की प्रशंसा कर शाला उन्नयन हेतु कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की बात कही। अतिथियों द्वारा आनंद उत्सव के अतंर्गत प्रतियोगिता मे विजेता बच्चों को शील्ड व प्रमाणपत्र वितरित किए । कार्यक्रम का संचालन राजेश तंवर ने किया तथा आभार माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चौहान ने माना ।
"(चापडा से लोकेश राजपूत की रिपोर्ट )

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw