Friday, January 28, 2022 - 22:12

लखनपुर
विगत दिनांक 15 /11/ 2019 को जमदरा ग्राम में बिसरा मुंडा जयंती धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह मरकाम संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद सरगुजा संभाग कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वाधिक समाज जिला सरगुजा के अध्यक्ष अनूपपुर है विशिष्ट अतिथि समाजसेवी उड़ीसा राज्य के ब्रह्मचारी बहरा धर्म एक का राष्ट्रीय एकता परिषद छत्तीसगढ़ प्रभारी विद्यार्थी परिषद के छत्तीसगढ़ प्रभारी लाल विजय बहादुर रहे सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा बिसरा मुंडा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम मैं धर्म एक का द्वारा बताया गया कि भगवान बिसरा मुंडा सदैव ही गरीबों और असहाय ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अंग्रेजों से लड़े अनुप्पू द्वारा संविधान की विभिन्न धाराओं के बारे में बताया जिसमें आदिवासी हित के लिए जरूरी है पांचवी और छठी छठवीं अनुसूची क्षेत्र के आदिवासियों को विशेष अधिकार प्राप्त नहीं होने पर केंद्र और राज्य से लागू करने के लिए कहा भानु प्रताप मरकाम ने कहा कि बिसरा मुंडा ने अंग्रेजों के बढ़ते अत्याचारों को देखकर आदिवासी समुदाय के लोगों के रक्षा के लिए और उनके सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता के लिए मरते दम तक लड़ते रहे आदिवासी समाज को नई दिशा देने के लिए कृषि के नए तरीके और कर्मों की अभियान पर महत्वपूर्ण कार्य किया उनके इस चिंगारी ने देश की आजादी के लड़ाई के लिए आदिवासियों को प्रेरित किया ब्रह्मचारी बेहरा ने कहा कि सरगुजा के लोग संदीप प्रिय हैं इसलिए प्रताड़ना झेल रहे हैं शिक्षा के बिना आदिवासी समाज की दशा और दिशा नहीं बदल सकती है सुन समझदार ने कहा कि मुफ्त खाने की आदत मनुष्य को आलसी और कमजोर बनाता है जो समाज के लिए घातक है लाल विजय बहादुर ने कहा बिसरा मुंडा ने 25 वर्ष की उम्र में आदिवासी समाज में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध युवाओं को जागृत कर समाज और देश के लिए अंग्रेजों को देश से भगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने कहा कि समाज में आज अवांछित तत्व ऊंच-नीच का भेदभाव पैदा कर भारत की धर्मनिरपेक्ष था छवि को प्रयाग कर रहे हैं आदिवासी समुदाय को लोग झारखंड बिहार उड़ीसा एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में आज भी उनके बहादुरी को याद करते हैं इस कार्यक्रम का संचालन सर्व आदिवासी समाज के विकास खंड अध्यक्ष सोमार साहब अरबाज ने किया कार्यक्रम के संयोजक आई कुजूर और विजय कपूर है इस कार्यक्रम को आए कुजूर विजय गप्पू आनंद राम नवल किशोर सोनसाय मझवार उर्मिला मींस वनस राम ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में उड़ीसा बलरामपुर सूरजपुर सरगुजा के महिला-पुरुष उपस्थित रहे मुख्य रूप से कुंडल सिंह आनंद राम उर्मिला मींस शांति सरोज पुष्पा उमेश्वर संतोष पैकरा रामकुमार तुला कुमार रामस्वरूप अमर साए आदि उपस्थित रहे।

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw