गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज की ओर से (ब्यूरो चीफ दीपककुमार उदय)
कोरबा (GCG NEWS) 18 दिसंबर 2020 छत्तीसगढ़ राज्य स्थित कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा अधीनस्थ ग्राम पंचायत अड़सरा के अंर्तगत पंडोपारा जो इस पंचायत से 15 किलोमीटर की दूरी में विल्कुल अलग थलग सा जगह है। पहले बीजाडांड पहाड़ी के घोर जंगल जिसे तिरिया जंगल के नाम से जाना जाता है । जिसके उतरी तराई पहाड़ी के नीचे केवल केवल बैगा पण्डो,कुछ दशक पहले कुछ और जन जाति के लोग सरगुजा से आकर यहाँ शासकीय जंगलो में आकर बस गये हैं। आमतौर पर दरअसल ये पंडो आदिवासी 50 सालों से भी अधिक साल से यहां के जंगलों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। संबन्धित अड़सरा ग्राम पंचायत का सबसे सुदूर और बीहड़ जगहों में से एक है। जहां आने जाने का कोई सड़क तक नहीं है। जिनके पास न तो स्थायी कोई भूमि स्वामित्व से जुड़े कोई अधिकार पत्रक है न तो कोई सुविधाएँ है।