Wednesday, March 6, 2019 - 05:01

देवास 30 दिसंबर 2017/ जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी देवास द्वारा जिला पंचायत देवास में आज शनिवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु डिजिटल इंडिया एवं कैशलेस ट्रांजेक्सन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राठौर, वरिष्ठ प्रशिक्षक सरलेश बंसल एवं सी.एस.सी. जिला प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने कैशलेस के पांच विभिन्न तरीकों के बारे में बताया।
कार्यशाला में कार्ड्स एवं पी.ओ.एस., ई-वॉलेट, यू.पी.आई., यू.एस.एस.डी, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी विभिन्न वीडियो एवं इंटरैक्टिव तरीकों से दी गयी। कार्यशाला में उपस्थित सभी शासकीय सेवकों के मोबाइल में भीम एप को इंस्टाल भी करवाया गया।
क्रमांक-154/1387/30-12-2017 (फोटो-संलग्न)
युवा उत्सव के संबंध में बैठक का आयोजन एक जनवरी को
देवास 30 दिसंबर 2017/ स्वामी विवेकानंदजी के जन्म दिवस युवा उत्सव के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी 2018 को सामूहिक सूर्य नमस्कार के संबंध में बैठक एक जनवरी को टीएल बैठक के पश्चात आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थिति का आग्रह किया है।

शेयर करे

Add a Comment

satta king tw