वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को बांटा गया मास्क एवं सेनीटाइजर
लखनपुर
लॉक डाउन के बीच लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल हाथी विचरण क्षेत्र में पहुंचकर मास्क सैनिटाइजर का वितरण कर लोगों को दी गई समझाइस। लखनपुर विकासखंड के हाथी विचरण क्षेत्र के ग्राम पटकुरा ढोंढाकेसरा अरगोती बिनिया पहुंचकर ग्रामीणों को मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही साथ क्षेत्रवासियों को समझाइश भी दी गई थी घरों के बाहर ना निकले एवं हाथ धोते समय साबुन का उपयोग करें। गौरतलब है कि सुदूर वनांचल क्षेत्र होने के साथ साथ यह हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण लोगों को समझाइश दी गई थी। कि हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य देव जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता युवा नेता वीरेंद्र सिंह देव वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश तायल सत्येंद्र राय मकसूद हुसैन सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी चौकी का निरीक्षण करते हुए विधायक ने जानकारी कुन्नी चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा से लिया गया। लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे महामारी में पुलिस के भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दिया गया। कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण विधायक प्रीतम राम द्वारा किया गया और वहां पदस्थ डाक्टर और स्वास्थ्य अमला को ढाढस बंधाया और इस महामारी में काम कर रहे स्वास्थ्य अमला को सुभकामनाए दी। चौकी से राकेश मिश्रा, डॉ यू के साहू सहित वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।